Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएनटीपीसी टांडा में हीरक जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का हुआ...

एनटीपीसी टांडा में हीरक जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar


अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा विद्युतगृह के आवासीय परिसर स्थित ‘सरगम’ सभागार में राजभाषा हिंदी के हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक प्रचालन अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
इस कवि सम्मेलन मे छः नामचीन कवियों ने काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन में हास्य कवि, शम्भु शिखर, अभय निर्भीक, हास्य कवि, सुरेश अवस्थी, हास्य कवि, संचालक, राजेश अग्रवाल, हास्य कवि, डॉ अवधेश तिवारी एवं श्रीमती निवेदिता शर्मा ने कविता एवं गीत प्रस्तुत किये, जिसे श्रोताओं ने मन से सराहा।
एनटीपीसी टांडा के राजभाषा अनुभाग एवं सप्तरंग क्लब के संयुंत तत्वावधान में मनोरंजन एवं राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसी क्रम में, हीरक जयंती के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। साहित्य समाज को एकजुट करने का माध्यम है, और इस आयोजन में प्रस्तुत कविताएं समयानुसार, प्रेरणादायक और मनोरंजक रहीं। इन रचनाओं ने श्रोताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और आवासीय परिसर में रहने वाले निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments