Monday, October 14, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभरत मिलाप देख कर दर्शक बोले भाई हो तो भरत जैसा

भरत मिलाप देख कर दर्शक बोले भाई हो तो भरत जैसा

Ayodhya Samachar


◆ भगवान के अयोध्या आगमन तथा भरत से मिलाप का हुआ मंचन


अयोध्या। भगवान राम के 14 वर्ष के उपरान्त अयोध्या आगमन, तथा भरत मिलाप के मंचन को देख कर दर्शक सहसा कह उठे भाई हो तो भरत जैसा। राम तथा भरत के मिलन का मचंन देख कर दर्शक भावुक हो गए। 14 वर्ष के वनवास के उपरांत भगवान भरत की प्रतीक्षा समाप्त हुयी। प्रभु श्रीराम के चरण भरत के आश्रम के बाहर पड़े। भरत सहित उनके आगमन और दर्शन की प्रतीक्षा को आतुर समस्त अयोध्या वासियों की आंखें खुशी से भर आई।

चौक टकसाल रामलीला, चौक कोठापार्चा की रामलीला, साहबगंज रामलीला, रामलीला फतेहगंज में भरत मिलाप के भव्य मंचन से दर्शक भाव बिहोर हो गए। केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी भरत मिलाप स्थल पर बारी-बारी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चौक टकसाल की रामलीला के भरत मिलाप के कार्यक्रम के बाद भगवान श्रीराम की शोभायात्रा भी निकाली गई जिसका पूरे नगर में जगह-जगह आरती करके स्वागत किया गया। केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के साथ गगन जायसवाल, प्रेमनाथ राय, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर, राजेश गौड़, अतुल सिंह, बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक, अजय विश्वकर्मा, जनार्दन पाण्डे, रोहित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, अखिलेश वैश्य, अंकुश गुप्ता, रवींद्र यादव, अवधेश अग्रहरि, तरुण गुप्ता डंपी सहित स्थानीय लोगों ने आरती उतारी।

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments