Wednesday, October 9, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामहाराष्ट्र सरकार द्वारा अयोध्या में बनाए जाने वाले भक्त भवन का हुआ...

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अयोध्या में बनाए जाने वाले भक्त भवन का हुआ भूमि पूजन

Ayodhya Samachar


◆ 12 मंजिल के भक्त भवन में एक साथ रूक सकेंगे लगभग 600 लोग


अयोध्या। रामनगरी में बनने वाले महाराष्ट्र के भक्त भवन का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। महाराष्ट्र के सार्वजनिक बांध काम विभाग मंत्री रविंद्र दत्तात्रेय चौहान ने भूमि पूजन किया। महाराष्ट्र के भक्त भवन 12 मंजिल का होगा। जिसमें महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी।

मंत्री रविंद्र दत्तात्रेय चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से अयोध्या में भवन बनाने के लिए आवाहन किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भवन बनाने का निर्णय किया था। यूपी गवर्नमेंट के द्वारा भवन निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन हमें दी गई है।

उन्होंने बताया कि भक्त भवन 12 मंजिल का होगा। जिसमें होंगे 96 वीआईपी 4 वीवीआइपी कमरे, 40 डॉरमेट्री रूम होंगे। प्रत्येक डॉरमेट्री में 50 लोग एक साथ ठहर सकेंगे। भक्त भवन में दो अलग-अलग किचन बनाए जाएंगे। एक किचन में होगा थाली का सिस्टम तो दूसरी जगह वीआइपी रेस्टोरेंट होगा। भक्त भवन में पार्किंग की भी व्यवस्था होगा।

उन्होंने बताया कि भक्त भवन के निर्माण में लगभग ढाई सौ करोड रुपए की लागत आएगी। दो साल में महाराष्ट्र भवन बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका कार्य जल्द प्रारम्भ हो जाएगा। भवन का नाम भक्त निवास होगा। महाराष्ट्र के लोगों के साथ देशभर के लोगों के लिए महाराष्ट्र भवन में ठहरने का इंतजाम होगा। लगभग 500 से 600 लोग एक बार में आसानी से भक्त निवास में ठहर सकेंगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भवन में हॉल बनाया जाएगा ।

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments