Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हत्यारोपी 17 वर्षो से दे रहे थे चकमा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्यारोपी 17 वर्षो से दे रहे थे चकमा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
6

◆ गोण्डा जनपद में हुई थी हत्या, आरोपियों पर था 15-15 हजार का इनाम


◆ सम्पत्ति की कुर्की के बाद मामले में प्रस्तुत की गई थी चार्जशीट


अयोध्या। पुलिस ने 17 वर्षो से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई थी। दोनो पर जनपद गोण्डा में छह जून 2007 में हुई हत्या का आरोप था। जिसमें थाना नवाबगंज में मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस ने दोनो पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया था। मामले में सम्पत्ति को कुर्क करने के बाद चार्जशीट प्रस्तुत की गई थी।
थाना नवाबगंज क्षेत्र में 6 जून 2007 को महावीर सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर दर्ज मुकदमें में अभियुक्त गोबिन्द उर्फ संजय उर्फ विजय चेला सियानाथ पुत्र पुरूषोत्तम सिंह निवासी बड़इया थाना बड़इया जिला लखीसराय बिहार एवं सीताराम दास उर्फ विजय चेला रामशरण दास हनुमानकुटी रामघाट अयोध्या को नामजद किया गया था। मामले में इनकी सम्पत्ति की कुर्की के पश्चात चार्जशीट प्रेषित की गई थी। दोनो अभियुक्त इसके बाद से भेष व नाम बदलकर रह रहे थे। गोण्डा की पुलिस को यह नाम बदलकर लगातार चकमा देते रहे थे। इनकी गिरफ्तारी का वारंट गोण्डा की कोर्ट से प्रभारी निरीक्षक रामजन्मभूमि को भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त सीताराम उर्फ विजय चेला रामशरण दास निवासी हनुमानकुटी चौगुर्जी मन्दिर के पीछे रामकोट से गिरफ्तार किया गया और इनके निवास स्थान से अभियोग से सम्बन्धित अभिलेख आदि भी प्राप्त हुए थे । अभियुक्त सीताराम वर्ष 2011 में उच्च न्यायालय में अपने विरूद्ध प्रेषित आरोप पत्र को निरस्त करने हेतु याचिका भी योजित किया था। जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था । दूसरे अभियुक्त संजय उर्फ विजय उर्फ गोबिन्द चेला सियानाथ पुत्र पुरूषोत्तम सिंह को लक्ष्मण किला से गिरफ्तार किया । इनके भी कमरे से इस अभियोग से सम्बन्धित अभिलेख पाए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here