Sunday, April 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपट्टा धारक ने लगाया बंधा कटाए जाने से मछलियों के बह जाने...

पट्टा धारक ने लगाया बंधा कटाए जाने से मछलियों के बह जाने का आरोप


जलालपुर अंबेडकर नगर। बंधा कटाये जाने से 5 करोड़ की मछलियां बह गई । पीड़ित ने ग्राम प्रधान समेत दर्जन भर लोगों के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के अनुसार कटका थाना क्षेत्र के अमोला गांव निवासी राम सकल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि मुझे मरहरा गांव में मत्स्य पालन का पट्टा दिया गया था जिसमें लगभग 10 करोड़ की मछलियां डाली गई थी और  गांव के ग्राम प्रधान समेत दर्जन भर लोगों द्वारा बाढ़ के पानी के निकासी के लिए बंधे को खोल दिया गया जिससे 5 करोड़ की मछलियां बह गई। पीड़ित की बात सुनकर अधिकारी से लेकर सभी लोग हत प्रभ हैं। कि पीड़ित जो आरोप लगा रहा है इसमें कितनी सत्यता है और इतने रुपए इसके पास कहां से आए।फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत पर जांच पड़ताल कर रही है और  5 करोड़ की मछलियों की बहने का चर्चा  क्षेत्र में बना हुआ है । जबकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय गोस्वामी समाजसेवी राजेश तिवारी आदि ने बताया कि पूर्व के दिनों में हुई बरसात से सैकड़ों बीघे फसल किसानों की जलमग्न हो गए थे । उसी पानी के निकासी के लिए एमएलसी हरिओम पान्डेय से की गयी तब जाकर राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में बंधे को कटाया गया। पानी के अधिक होने के चलते किसानों की फसले बर्बाद हो रही थी लेकिन मत्स्य पालक जो आरोप लगा रहा है वह सरासर अन्याय और झूठा है। वही इस मामले को लेकर नव भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष चालाकू पाल ने उप जिला अधिकारी जलालपुर को शिकायती पत्र देते हुए चेताया हैं कि इस मामले में मत्स्य पालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए क्योंकि इनकी चलते किसानों की फसलों का नुकसान हुआ और कई घरों में पानी घुस गया। मरहरा गांव के क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जल भराव में उचित कार्रवाई न की जाने से लेखपाल गुलनाज बानो को तत्काल वहां से हटाया जाए तथा मरहरा में मत्स्य पालकों द्वारा किसी भी किसान के ऊपर कोई भी कार्रवाई न की जाए । अगर प्रशासन इस पर अमल नहीं करता है तो 10 अक्टूबर को मजबूर होकर तहसील परिसर मे  धरना प्रदर्शन किया जाएगा

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments