जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज के मांग को लेकर पत्नी की पिटाई करने व मारपीट कर दो बच्चों के साथ उसे अकबरपुर बस स्टेशन पर छोड़ कर भाग जाने के मामलें में पुलिस ने पति,ससुर व ननद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी जलालपुर से शिकायत करते हुए कोतवाली जलालपुर अन्तर्गत डीह भियांव गांव निवासी शारदा ने कहा कि मेरा विवाह छह वर्ष पूर्व गोविंद कुमार निवासी नसोपुर थाना पवई आजमगढ़ के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। हैसियत के मुताबिक पिता ने विदाई के समय उपहार भी दिये। विदा हो कर विवाहिता जब ससुराल गई तो ससुरालीजन पिता की तरफ से दिये गये उपहार से संतुष्ट नहीं थे। और कुछ दिन बाद से ही वह प्लाट खरीदने हेतु दहेज के नाम पर चार लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले आये दिन उसे मारते पीटते और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। इस बीच सब कुछ सहन करते हुए वह पति के साथ दिल्ली चली गयी। जहां उसे दो पुत्रियां भी पैदा हुई।बावजूद इस के पति व उस के घर वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। सप्ताह भर पूर्व रात में पति गोविंद,ससुर राम स्वास्थ्य व ननद प्रियंका दहेज की मांग को दोहराते हुए उस को बुरी तरह मारे पीटे और सभी जेवरात व कपड़े छीन कर मात्र शरीर पर पहने हुए कपड़ों में पति बस से उसे लेकर आया और अकबरपुर रोडवेज पर दो बच्चियों के साथ छोड़ कर चला गया। और कहा बिना दहेज लिए आओ गी तो जान से मार दूंगा।किसी तरह वह अपने मायके पहुंची।और आप बीती परिजनों को बताया इतना ही नहीं विवाहिता ने बताया कि उस की सास कंचन एक दिन उस के मायके आयी और दोनों बच्चों को घर लेजाने के बहाने दिल्ली लेकर चली गयी। घटना की सूचना पीड़िता ने कोतवाली जलालपुर को दिया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो सीओ जलालपुर से शिकायत किया। सीओ के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।