अयोध्या। भरत कुंड स्थित नंदीग्राम में प्राचीन भरत गुफा श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में नंदीग्राम महोत्सव आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में 21 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ एवं राम कथा 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगी। जिसमें संत महंत बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास के साथ भरतकुंड फाउंडेशन नंदीग्राम महोत्सव के अध्यक्ष महंत भगवत दास जी महाराज और सचिव डॉ संजय कुमार ने जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि नंदीग्राम महोत्सव के तहत भरत जी के अपने बड़े भाई राम जी के प्रति प्रेम का संदेश इस कार्यक्रम के दौरान से लोगों को देना चाहते है। भगवान श्री राम के 14 साल के वनवास को लेकर छोटे भाई भरत जी ने राज काज को त्याग कर वह भी तपस्या के लिए निकल पड़े थे। उन्होंने कहा कि हम सभी का केवल यही लक्ष्य है कि राष्ट्र मे समता और समरसता स्थापित हो। राष्ट्र के अखंडता की रक्षा करना हमारा सभी का परम कर्तव्य है।