जलालपुर अंबेडकर नगर। गांधी जयंती के अवसर पर वैश्य समाज जलालपुर व रफीगंज के तत्वावधान में स्वाभिमान यात्रा निकालकर वैश्य समाज ने अपनी एकजुटता व ताकत का एहसास कराया । बंदीपुर नेवादा के एक मैरिज हॉल से निकली यात्रा की पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएससी उपसभापति व दर्जा प्राप्त मंत्री रमाशंकर जायसवाल रहे । सैकड़ो बाइक के साथ वैश्य समाज जिंदाबाद, वैश्य एकता जिंदाबाद जैसे गगन भेदी नारों के बीच बंदीपुर से निकली यात्रा अंबरपुर, जलालपुर ,मंगुराडिला होते हुए रफीगंज बाजार के सेमरा चौराहे पर संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज के योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है देश की स्वतंत्रता से लेकर जब-जब देश पर संकट आया तो वैश्य समाज ने अपना खजाना खोल दिया और पहली पंक्ति में खड़े दिखाई दिए आज जरूरत है कि हम सभी एकजुट होकर अपने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें। कार्यक्रम के आयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज के लोगों को एक धागे में पिरोना व रोटी बेटी का संबंध बनाना है आज जो लोग अलग-थलग पड़े हैं उनको एक सूत्र में बांधना मेरा कार्य है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, ओंकार गुप्ता ,डायमंड गुप्ता, रतन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, शीतल सोनी, विजय गुप्ता, विजय सोनी, ज्ञान जायसवाल, शत्रुघ्न सोनी, संदीप अग्रहरि, सुरेश गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।