जलालपुर अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से दो किशोरियों का अपहरण कर लेने के मामलें में पुलिस ने कुल चार आरोपियों के विरुद्ध अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गायब बच्चियों को तत्परता दिखाते हुए बरामद कर लिया है। जैतपुर थाना के एक गांव निवासिनी पीड़ित मां ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया कि बीते 27 अगस्त को उस की 14 वर्षीय पुत्री को शाहपुर निवासी विनय कुमार बहला फुसला कर कहीं लेकर भाग गया। जिस का आज तक कहीं पता नहीं चला।मां ने आशंका जताई कि पुत्री के साथ कोई अनहोनी हो न जाय। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी विनय कुमार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया है। उधर जैतपुर के ही एक अन्य गांव निवासी पिता ने सीओ जलालपुर से शिकायत करते हुए बताया कि बीते चार सितंबर को उस की बेटी घर से कोचिंग पढ़ने निकली तो शाम तक वापस घर नहीं आयी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि सेहरी जैतपुर निवासी रामधनी ने अपने पुत्र परशुराम के साथ मिलकर अपने दूसरे पुत्र जोखन के साथ कहीं गायब कर दिया है। इस सम्बंध में जैतपुर थाना में शिकायत की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। सीओ के आदेश पर पुलिस ने पिता व उस के दो पुत्रों के विरुद्ध केस दर्ज कर बालिका को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि दोनों मामलों में कुल चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गायब दोनों किशोरियों को बरामद कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।