◆ बोले – एक आरोपी से मैच हुई है डीएनए रिर्पोट, यह इस बात का प्रमाण की पीड़िता के आरोप हैं सत्य
◆ बोले – सपा केवल एमवाई की हिमायती, पीडीए से नही है कोई लेना-देना
अयोध्या। भदरसा गैंग रेप के आरोपी मोईद खान की डीएनए रिर्पोट सामने आने के बाद सपा व भाजपा नेताओं जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह का कहना है सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। मामले में राजनीति कर रही है।
