अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राजीव यादव रहे। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण ही सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान है। राजकीयकरण होने से शिक्षकों को समय से वेतन, बोनस, एरियर का भुगतान होगा तथा ट्रांसफर और प्रमोशन की समस्या, सीनियरटी-जूनियरटी की समस्या दूर होगी। प्रबन्धकीय उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी। एकजुट इस अभियान में पूरे जोर -शोर से लगा हुआ है
जिलाध्यक्ष जे पी मौर्य ने कहा कि विभागीय समस्याओं की लड़ाई उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट पूरे प्रदेश में बहुत मजबूती से लड़ रहा है, इसलिए एकजुट का सहयोग करें। वर्तमान में शिक्षकों/ कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या पेंशन है जिसको लेकर अटेवा राष्ट्रव्यापी आंदोलन चला रहा है। बुढ़ापे में व्यक्ति मान सम्मान से सिर उठा कर जी सके, इसके लिए पेंशन आवश्यक है। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद पाल, अटेवा मंडल अध्यक्ष संदीप वर्मा अयोध्या मण्डल अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, मंडलीय मंत्री सुरेश यादव, देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष देशराज सिंह, मंडलीय मंत्री, अमित यादव , अयोध्या जिलाध्यक्ष जग प्रसाद मौर्य, जिला मंत्री, मोहम्मद सद्दाम, अमेठी जिला ध्याक्ष बृजेश यादव, अटेवा मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल, अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, जिला अटेवा संयोजक अमबेदकरनगर रामबली त्रिशरण, बलरामपुर जिलाध्यक्ष अजय कुमार, मंत्री , सुरेश यादव जिलाध्यक्ष गोंडा अनिल सिंह, जिला मंत्री, धर्मेंद्र यादव, बहराइच जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह, जिला मंत्री, भीखुराम भारती, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा मौजूद रहे ।