बसखारी अंबेडकर नगर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को गति देने वाले स्वच्छता ग्राहियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के चिकित्सकों स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सा प्रभारी निरीक्षक डॉ भास्कर डॉक्टर मोहम्मद जियाउद्दीन डॉक्टर अमीर अब्बास उपेंद्र वर्मा नरेंद्र परीक्षक शैलेंद्र फार्मासिस्ट आदि चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में कुल 140 सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ परीक्षण एवं किया गया। इस दौरान शासन द्वारा नामित स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदय नारायण यादव ने बीमारी से बचाव के लिए सफाई कर्मचारियों को सफाई किट के साथ काम करने की सलाह दी। नगर पंचायत क्षेत्र में बीते 17 सितंबर से चलाए जा रहे स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत कल 125 स्थानों पर साफ सफाई को अमली जामा पहनाया जा चुका है। साथी इस अभियान को गढ़ देने के लिए स्वच्छ सारथी क्लब विद्यालयों एवं क्षेत्र के सब ब्रांच नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की जा रही है। इस दौरान लिपिक अभिषेक यादव, कार्यालय सहायक राकेश प्रजापति, सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडे आदि नगर पंचायत के कई कर्मचारी मौजूद रहे।