जलालपुर अम्बेडकरनगर। अदालत से वापस आ रही महिला कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी। दुघर्टना को जमीनी विवाद से जोड़ते हुए मृतक महिला के पति की तहरीर पर सम्मनपुर थाना में विवाद से जुड़े विपक्षियों पर जान बूझ कर वाहन से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी पुलिस ने प्राण घातक हमला ,एससी /एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तदपश्चात महिला की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। कई मांगो को लेकर भीम आर्मी तथा ग्रामीणों ने जलालपुर के यादव चौराहे पर शव रखकर रोड जाम कर दिया। प्रशासन ने मांगो को मानते हुए जाम खुलवा दिया। विदित हो कि कोतवाली जलालपुर अंतर्गत नसोपुर गांव में दलित शिवचरन व जय सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसे लेकर बीते 14 सितंबर को जयसिंह के पक्ष द्वारा शिवचरन के खेत मे स्थित ट्यूबवेल व हौज को अपना बता कर जेसीबी से तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी। तभी मारपीट में घायल महिला प्रेमशीला को जलालपुर पुलिस द्वारा बयान हेतु जनपद न्ययालय लेजाया गया था जहां से वापस आते समय सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हजपुरा बाजार के निकट प्रेम शीला गाड़ी रुकवा कर विपरीत दिशा में लघु शंका के लिए जारही थी उसी बीच जलालपुर की तरफ से जा रही ब्रेजा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रेम शीला गंभीर रूप से घायल होगयी साथ में रही महिला कांस्टेबल शिल्पी ने इलाज हेतु एम्बुलेंस व डायल 112 को सूचित किया गया।उसी दौरान क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा भी पहुंच गये और घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। मामलें में घायल महिला के पति की तहरीर पर सम्मनपुर पुलिस ने विवाद से जुड़े जय सिंह,हनुमान सिंह, भगवान सिंह,मोनी सिंह पर जानबूझ कर साजिश के तहत टक्कर मारने का आरोप लगाया। जहां पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत होगयी।
शव रोड पर रख कर किया जाम
जैसे ही लगभग चार बजे शाम को महिला का शव जलालपुर पहुंचा तो भीम आर्मी के निखिल राव,जिलाध्यक्ष जयसिंह राणा के नेतृत्व तथा ग्रामीणों ने शव को वाहन से नीचे उतारकर यादव चौराहे पर रख दिया काफी देर तक पुलिस प्रशासन व भीम आर्मी के लोगों में नोक झोक होती रही। भीम आर्मी के लोगों ने राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही तथा मृतका के पति के नाम पट्टा दिए जाने की मांग किया। जिसे प्रशासन ने मांग को मान लिया तत्पश्चात जाम को खाली करवा दिया गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ,जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि कटका थाना अध्यक्ष अजय प्रताप तथा मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी दलबल के साथ पहुंचे।