अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा अयोध्या के अमानीगंज स्थित जल विश्लेषण प्रयोगशाला एवं मास्टर नियंत्रण प्रणाली केन्द्र में स्थापित शहर के प्रमुख चौराहों पर टै्रफिक नियंत्रण हेतु आईटीएमएस प्रणाली के कन्ट्रोल रूम एवं जल प्रयोगशाला तथा जलकल परिसर नगर निगम का निरीक्षण किया।
आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा आईटीएमएस के कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि इसके तहत शहर के 20 चौराहों पर तीन खास तरह के कैमरे लगाये गये है जिसमें रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा, एएनपीआर कैमरा तथा सर्विलांस कैमरा है। सर्विलांस कैमरे खासतौर पर पुलिस की मदद के लिए लगाया गया है जिसके तहत ये कैमरा बेहद नजदीक से इंसान के चेहरे को फोकस करता है जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि यह बहुत उपयोगी है इसमें लाइव के साथ स्टोरेज व्यवस्था नही है, इसकी स्टोरेज व्यवस्था भी आवश्यक है, जिस हेतु शासन को पत्र भेजकर इसकी स्टोरेज व्यवस्था भी करवाने के निर्देश दिये। सम्बंधित प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि अभी तक शहर के 20 चौराहों पर ये सभी प्रकार के कैमरे स्थापित है तथा शहर के 14 चौराहों पर लाउड स्पीकर की भी सुविधा उपलब्ध है, जिसके तहत शहरवासियों को टै्रफिक नियम का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर की व्यवस्था शहर के अन्य सभी प्रमुख चौराहों पर भी की जाय तथा लोगों को स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर के चार प्रमुख स्थलों यथा-गुप्तारघाट, नयाघाट, अयोध्या रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ी पर आम जनमानस की सुविधा हेतु हाई स्पीड वाइफाई भी उपलब्ध है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि शहर में अडापटियू टै्रफिक कन्ट्रोल सिस्टम के साफ्टवेयर का भी उपयोग किया जाय। जिसके अन्तर्गत टै्रफिक लाइट पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर ग्रीन लाइट का वक्त खुद से बढ़ जायेगा। अगर इसके उपयोग के बाद साफ्टवेयर में कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल ठीक किया जाय। इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने जल प्रयोगशाला तथा जलकल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।