जलालपुर अम्बेडकर नगर। तीन दिन पूर्व नगर के जमालपुर चौराहे पर दुकानदार की पिटाई और लूट के मामलें में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से दर्जनो लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे व्यापार मंडल जिलामंत्री अंकित गुप्ता से पुलिस की जमकर बहसबाजी हुई। व्यापारी नेता ने चेतावनी देते हुए पुलिस को 48 घन्टे का समय दिया और कहा यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी कोतवाली का घेराव करेंगे। कोतवाली प्रभारी की तरफ से आरोपियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन देने पर व्यापारी शांत हुए। बीते रविवार को उस्मानपुर निवासी अपने भाई सुमित के साथ दुकान पर मौजूद थे। उसी बीच नगर जलालपुर के सूरज गौड़,बृजेश चौहान व टीटी अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचे और उस पर धारदार हथियार व लाठी डंडे से हमला करते हुए गल्ला में रहे 12 हजार रुपये भी लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने लूट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी बीच आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने मंगलवार की देर शाम कोतवाली पहुंच कर प्रभारी कोतवाली वरिष्ठ एसआई के साथ तीखी झड़प और नोक झोंक की व्यापार मंडल के जिला मंत्री अंकित गुप्ता ने गिरफ्तारी न होने पर थाना घेराव की चेतावनी दी है। उधर आरोपियों की तरफ से घटना के बाबत तहरीर दी गयी है। जिसमें मारपीट व महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाया गया है।