Saturday, April 19, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुत्र ने ही बेरहमी से की थी पिता की हत्या,18 दिन बाद...

पुत्र ने ही बेरहमी से की थी पिता की हत्या,18 दिन बाद पुलिस ने किया घटना का खुलासा


जलालपुर अंबेडकर नगर। घर में चारपाई पर सोये अधेड़ की  गयी बेरहमी से हत्या के मामले मे पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। जिसमे पुत्र ही रिश्ते को दागदार करते हुए पिता को मौत के घाट उतारा है। इस मामले को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से कार्य करती रही। अन्ततः पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला।  विदित हो कि जैतपुर थाना क्षेत्र के मन्धरपुर गांव  निवासी नन्हे मिश्रा 5 सितम्बर की रात भोजन करके अपने घर में चारपाई पर सो रहे थे तभी किसी अज्ञात के द्वारा  सोते हुए नन्हे मिश्रा पर वार कर  मौत के घाट उतार दिया गया था। छः सितम्बर सुबह जब उनके परिजन जगाने गए तो  मौके की हालत देखकर होश उड़ गए ।  सूचना पर पहुची जैतपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।

घटना की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने भी घटना स्थल  पहुच कर जायजा लिया था।जैतपुर पुलिस ने इस प्रकरण मे कई संदिग्धों से पूछताछ किया लेकिन कुछ हाथ नही लग सका था ।लेकिन पुलिस को हत्यारे की पहचान हो चुकी थी परन्तु पुलिस मृतक के त्रयोदशाह संस्कार का इन्तजार कर रही थी। मृतक के संस्कार के समाप्त होते ही पुलिस ने मृतक के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू मानसिक विक्षिप्त है और शादी के बाद पत्नी के छूट जाने से सदमे मे रहता था जिसके कारण घटना को अंजाम दिया।आरोपी को मंधरपुर नदी से गिरफ्तार किया है। टीम मे थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि,कृष्ण चंद शुक्ल,रामजीत शामिल रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments