कुमारगंज,अयोध्या। सोशल मीडिया पर गैर समुदाय के युवक द्वारा गणेश प्रतिमा को लेकर विवादित पोस्ट करने के मामले में थाना कुमारगंज में केस दर्ज किया गया है।
थाना कुमारगंज के अखंड नगर कुमारगंज निवासी सत्रोहन पुत्र दीनानाथ ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत किया है, कि बीते 16 सितंबर को बाजार में गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु शोभायात्रा निकाली जा रही थी। बाजार की मस्जिद वाली गली निवासी मोनू पठान पुत्र नकछेद ने अपने फेसबुक पर गणेश की प्रतिमा विसर्जन दर्शाते हुए घर से कूड़ा हटाने का गाना सेट किया था जिससे हिन्दू वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। जब इस बात को पूछने के लिए मैं मोनू पठान की दुकान पर गया तब भद्दी भद्दी गाली देने लगा। इस बीच मनीष पुत्र सुदामा प्रसाद, चंद्र प्रकाश पुत्र विजय कुमार व अन्य लोग भी आ गए, तब मोनू पठान ने जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कुमारगंज की पुलिस आरोपित के विरुद्ध धारा 299, 352 व 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपित का 151 में चालान करते हुए स्थानीय न्यायालय भेज दिया गया।