Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न पहुंचने पर निराश हुऐ फरियादी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न पहुंचने पर निराश हुऐ फरियादी

0
6

जलालपुर अम्बेडकर नगर। संपूर्ण समाधान दिवस में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर  फरियाद सुनाने के लिए आए फरियादीयों में काफी मायूसी देखी गयी। दूर दराज से आए फरियादी घंटो जिलाधिकारी के इंतजार में बैठे रहे। अंत में थकहार कर फरियादियों ने निराशा भरे मन से उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता में चल रहे तहसील दिवस में संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।सुल्तानपुर गोइठा निवासी दयानंद आदि लोगो ने  बताया कि नवीन परती की जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसको लेकर कई बार शिकायत कीजिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चितई पट्टी निवासी बेवा उर्मिला ने बताया कि विपक्षी द्वारा हिस्से की जमीन में अवैध रूप से लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर पांचवी बार शिकायत की गई , जीवन निवासी इंद्रभान दोनों पैरों से विकलांग है ने बताया कि 2022 में इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल ऑनलाइन किया गया था लेकिन आज तक उसका लाभ नहीं मिला। फुलवारी निवासी नूरजहां ने बताया कि विपक्षी नसीम, वसीम आदि धारा मेरी आबादी के भूमि पर जबरन मकान निर्माण करवा रहे हैं कई बार शिकायत की गई लेकिन अवैध रूप से लगातार चल रहे निर्माण कार्य को नहीं रुकवाया जा रहा है जिससे मेरी संपत्ति पक्षियों द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है, मथुरा रसूलपुर निवासी हर्षित मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग और प्रधान द्वारा मेरे खतौनी के बगल सड़क है उसके बावजूद भी मेरे खतौनी में से जबरन रास्ता निकाला जा रहा है जिसको लेकर दर्जनों बार शिकायत किया गया लेकिन रास्ता निकालने के लिए अड़े हुए हैं। कादीपुर निवासी अवधेश मिश्रा ने बताया कि मेरी आबादी की जमीन में हो रहे निर्माण को विपक्षी द्वारा जबरन रोका जा रहा है जिसको लेकर थाने और तहसील में आधा दर्जन बार शिकायत की लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here