अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रमुख चौराहों हनुमान गुफा, दीन बन्धु, रामघाट, चूड़ामणि चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थलों व सभी प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का प्रस्ताव बनाने के निर्देश मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ निर्माणाधीन 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्रमुख चौराहों/मार्ग के प्रारम्भिक स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों पर आकर्षक स्वागत गेट बनाने के लिए उपलब्ध पर्याप्त भूमि के सम्बंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये प्रस्ताव तैयार कराया जाय। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रारम्भिक बिन्दु हनुमान गुफा चौराहे पर एक भव्य स्वागत गेट के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाय। इसी के साथ उन्होंने पंचकोसी एवं 14 कोसी के जंक्शन बिन्दु उदया चौराहे के पास भी आकर्षक गेट बनाने के लिए कहा।
मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं के सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा सभी बाधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रभावित व्यक्तियों से संवाद स्थापित करते हुए समन्वय बनाकर बाधाओं को दूर करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी व प्रशासन के अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, सम्बंधित कार्यदायी विभाग के अभियन्ता गण व अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।