◆ 56 शिकायतों के सापेक्ष मौके पर मात्र 04 का निस्तारण
मिल्कीपुर , अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को वित्त एवं राजस्व अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस में सेमरा मुतालके चिखड़ी गांव निवासी आलिया बेगम ने शिकायती पत्र देते हुए प्रधान पर आरोप लगाया कि चकमार्ग गाटा संख्या 512 को उसकी खतौनी में पटाई करा दिया है। वहीं कुचेरा निवासी संतोष कुमारी ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके द्वारा बनवाया गया मकान कुचेरा में स्थित है जिसे चार साल पूर्व सदर तहसील के देवकाली निवासी आढ़त व्यवसायी को किराए पर दिया था। कुछ दिनों तक मकान का किराया समय से मिलता रहा लेकिन आढ़ती द्वारा काफी दिनों से अब किराया नहीं दिया जा रहा है और मकान खाली करने के लिए टाल मटोल भी किया जा रहा है।
तहसील समाधान दिवस में क्षेत्र से कुल 56 शिकायतें पेश हुई जिनमें मात्र 04 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी व पुलिस विभाग से संबंधित छाया रहा। वित्त एवं राजस्व अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री यश त्रिपाठी, वीडीओ मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।