Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर करंट की चपेट में आने से किसान की मौत,टयूबेल पर पानी पीने...

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत,टयूबेल पर पानी पीने गया था मृतक

0
16

जलालपुर अम्बेडकर नगर। विद्युत चालित टयूबेल पर पानी पीने गये अधेड किसान की पाइप मे उतरे करंट की चपेट मे आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है।मामला जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत गांव गौरा कमाल का है। गांव निवासी पतिराम 65 वर्ष बुधवार सुबह अपने खेत मे कार्य करने गये थे। जहां निकट मे गांव के ही देवनारायण का बिजली का ट्यूबेल लगा है और उस टयूबेल से फूलचन्द के खेत की सिंचाई हो रही थी। जहां यह पहुंचे थे कि एक भैंस पहुच कर टयूबेल मे लगी लपेटा पाइप को छूने से पाइप निकल गयी और पानी बाहर निकलने लगा। पतिराम पाइप बांधने से पहले पानी पीने लगे जिससे लोहे की पाइप के चपेट मे आकर गिर गये। कुछ दूरी पर मौजूद व्यक्ति देखकर लोगों को सूचना दिया। आनन फानन मे परिजनों द्वारा नगपुर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुचे उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र शुक्ला ने शव को पंचनामा भरते हुए पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here