◆ विर्सजन के साथ समाप्त होगा दस दिवसीय गणेश महोत्सव
अयोध्या। 17 सितम्बर को महानगर की गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन किया जाएगा। शोभा यात्रा के लिए जमुनिया बाग में सभी प्रतिमाएं एकत्र होंगी जहां से जुलूस के रूप में विर्सजन के लिए चौक रिकाबंगज होते हुए विर्सजन घाट पहुंचेंगी। शोभा यात्रा को लेकर केन्द्रीय समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
सात सितम्बर गणेश चतुर्थी से प्रारम्भ गणेशोत्सव का समापन मंगलवार को होगा। विसर्जन के लिए भगवान गणेश की प्रतिमाएं 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे से जमुनिया बाग में सामूहिक शोभा यात्रा के रूप में एकत्र होगी। जहां पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, डा. अमित सिंह चौहान, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू के साथ अन्य विशिष्ट जन यात्रा की अगुवाई करेंगे। शोभा यात्रा चौक, रिकाबगंज चौराहा, नियावां के रास्ते थाना कैंट के सामने से होते हुए मिलेट्री मंदिर के रास्ते मीरन घाट होते हुए विसर्जन स्थल गुप्तार घाट जाएगी।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि गणेश पूजा विसर्जन सकुशल संपन्न करने के लिए केंद्रीय समिति के पदाधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई। जमुनिया बाग कैंप पर जे एन चतुर्वेदी, तारकेश्वर शर्मा, मुरली बत्रा और साकेत किशोर के साथ अन्य कार्यकर्ता विसर्जन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। चौक घंटा घर पर अध्यक्ष मनोज जायसवाल के साथ प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता,गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर, राजेश गौड़, अतुल सिंह, आलोक शंकर,अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, चंदन गुप्ता आदि कार्यकर्ता चौक घंटाघर पर शोभा यात्रा को चलाएमान रखेंगे। रिकाबगंज चौराहे पर केंद्रीय समिति के रविकांत आर्य, अजय विश्वकर्मा, नीरज पाठक, रोहित अग्रवाल, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, विशाल गुप्ता वासु, सुनील मौर्य, राजेश श्रीवास्तव, रोहिताश्व चंद्र राजू, जनार्दन पांडे बबलू,अवधेश अग्रहरि,मनोज तिवारी आदि कार्यकर्ता शोभा यात्रा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
केंद्रीय समिति के देवेंद्र अग्रहरि, अंजनी पांडे,अखिलेश वैश्य, तरुण गुप्ता डंपी, अमित तिवारी अधिकार करता नियम चौराहे पर खड़े होकर विसर्जन शोभायात्रा में सहयोग करेंगे। विसर्जन स्थल गुप्तार घाट पर संजय श्रीवास्तव पवन निषाद रंजीत शर्मा अमित कनौजिया दीपक गौतम आदि कार्यकर्ता विसर्जन स्थल पर सहयोग करेंगे।