जलालपुर अंबेडकर नगर। खून से लथपथ बेहोशी की हालत में एक युवक रेलवे प्लेटफार्म पाया गया। रेल कर्मचारियो द्वारा जीआरपी और पुलिस को सूचना देने के बाद भी चंद कदम की दूरी से थाने की पुलिस नही पहुची। अंततः घायल की हालत गंभीर देख ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल भेजा जहां से जिला अस्पताल भेज रेफर कर दिया। घटना शनिवार शाम की है। प्लेटफार्म नंबर एक पर शनिवार शाम को एक युवक घायल अवस्था में और बेहोशी की हालत में पडा थब। युवक के गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे। खून पूरे कपड़े में लगी हुआ था। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना मालीपुर पुलिस को दी तो पुलिस ने जी आर पी क्षेत्र की बात कह अनसुना कर दिया।इसके बाद सूचना जीआरपी अकबरपुर को दी गई । अचेतावस्था में घायल पड़े अज्ञात युवक की गंभीर दशा देख उसे एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल भेजा गया। अधीक्षक सुभाष चौहान ने बताया कि एक युवक खून से लथपथ बेहोशी की हालत में प्लेटफार्म नंबर एक पर देखा गया जिसे सी एच सी नगपुर भेजा गया है। सूचना पर पहुंची 112 डायल अधिकार की बात कह बैरंग वापस लौट गई। अधीक्षक डॉ जयप्रकाश ने बताया कि युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से चोट लगी है।वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।