अयोध्या। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर के सोलही मिल मैदान में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी व बॉलीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा। बालीबाल में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। रस्साकशी में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है।
मौके पर कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू पांडे, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र, चंद्रभान पासवान, बबलू पासी, ओम प्रकाश सिंह, राघवेंद्र पांडे, रामू प्रियदर्शी, अरुण गुप्ता, अमरनाथ बंसल, अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, मौजूद रहे।