अम्बेडकरनगर। सार्वजनिक कुएँ पर हो रहे निर्माण कार्य को दबंग ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए रुकवा दिया। चर्चा है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए कुछ वर्ष पूर्व कुएँ के चबूतरे को तोड़ दिया गया था। ग्रामीणों के विरोध पर ग्राम प्रधान ने जब कुएं का काम शुरू कराया तो बेवाना थाने की पुलिस ने ग्राम प्रधान को फोन कर काम रुकवाया दिया।मामला अकबरपुर विकास खंड के नौगवा गोपालपुर का है। ग्रामीणों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के सफेदपोशो के कहने पर कुएं का काम रोकवाया गया है। लोगों का कहना है कि पुस्तैनी कुएं पर गांव से निकलने वाली बारात की रस्म अदायगी की जाती। सैकड़ों वर्ष पुराने कुएं का अस्तित्त्व कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए खत्म करना चाह रहे हैं।निर्माण कार्य रुकने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं। इस विषय में जब बेवना थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।