Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरवृक्ष लगाओ धरा बचाओ - डा गौतम

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ – डा गौतम


अम्बेडकर नगर। देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में नेशनल प्रोग्राम फार क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सामवेदिकरण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ  ज़िला के सर्बिलांस अधिकारी डा गौतम मिश्र,महाविद्यालय के प्रबंधक बीजेपी  ज़िला उपाध्यक्ष डा राना रणधीर सिंह,डा सुल्तान अहमद, महाविद्यालय के प्राचार्य डा ए बी सिंह, डा बलकरण यादव, डा सलीम अहमद ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। डा बलकरण यादव ने कहा मानव धरती की उपज है उसका शरीर आकाश, जल,अग्नि, मिट्टी,वायु से मिलकर बना है.मौसम सदैव बदलता रहता है. यह समय के अनुसार बदलता रहता है। डा सलीम अहमद ने कहा परिस्थिकी तंत्र में संतुलन ही पर्यावरण परिवर्तन को रोका जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डा राना रणधीर सिंह ने कहा  मानव जीवन को सदैव जलवायु प्रभावित करती रही है, जहाँ अनुकूल जलवायु होती है वहां जनसंख्या घनत्व अधिक होता है जहां जलवायु अनुकूल नहीहोती वहां जनसंख्या घनत्व कम होता है। गंगा का मैदानी भाग में जलवायु अनुकूल होने के करण जनसंख्या अधिक तथा पहाड़ी भाग कश्मीर हिमाचल उत्तराखण्ड मेघालय मिजोरम राजस्थान आदि में जनसंख्या जलवायु अनुकूल न होने के कारण जनसंख्या घनत्व कम है। आज सभी समस्याओ की जड़ प्रदूषण है। पालीथीन मुक्त भारत बनाकर मृदा प्रदूषण को रोका जा सकता है। अगर जल संरक्षण नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब अगला युद्ध जल के लिए होगा। आज आवश्यकता है वृक्षों का संरक्षण किया जाये। जनसंख्या वृद्धि को रोकना होगा। संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा सुल्तान अहमद ने कहा गुरु व्यक्ति को गुरुता की ओर लें जाता है। वर्तमान समय में कार्य अधिकता के कारण आज मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसका मुख्यकारण दोस्तों की संख्या में कमी है। आज हम अपनी समस्या को किसी से बता नहीं पा रहे हैं जिसके परिणामस्वरुप हम मानसिक रोगी बनते जा रहे हैं। हम सभी को पर्यावरण के उन्नयन के लिए माँ के नाम पर वृक्ष लगाना चाहिए। मुख्य अतिथि जिला सर्विलांस  अधिकारी डा गौतम मिश्रा ने कहा छः व नौ अगस्त 1945 को अमेरिका ने परमाणु बम को प्रयोग जापान के हितोशिमा व नागासकी पर किया जिसका प्रभाव दीर्घ कालिक दिखाई दे रहा है। आज भी वहाँ के बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे गुंजन,ऋचा, अर्पिता मानसी,सुधा, जिज्ञासा,सोनम, शशि वर्मा रितिका सिंह,अर्पिता, प्रियंका आदि ने प्रतिभाग किया. जिसमे जिज्ञासा प्रथम,अर्पिता द्वितीय, ऋचा तृतीय स्थान पाए। इस अवसर पर नीता मिश्रा, डा तेज भानमिश्रा,डा पवन सिंह, जितेन्द्र प्रजापति सुनीता संध्या डा विजय शंकर पाण्डेय डा रवि सिंह राना आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा बीरबल शर्मा ने किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments