Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिल्कीपुर विधानसभा का उप चुनाव गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण - आलोक...

मिल्कीपुर विधानसभा का उप चुनाव गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण – आलोक प्रसाद


अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कुचेरा बाजार केकेडी पब्लिक स्कूल में बैठक आयोजित की। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों व प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त सभी प्रभारी भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन पीसीसी सदस्य संजय तिवारी ने किया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा मिल्कीपुर विधानसभा का उप चुनाव गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव है। यह चुनाव हम राहुल गांधी की नीतियों और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी लड़ाई चल रही है जिसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल है तथा एक जाति और धर्म विशेष के व्यक्तियों के प्रति पुलिस अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है और फर्जी एनकाउंटर में मार रही है। महिलाएं असुरक्षित है तथा उनके पार्टी के नेता अपने पार्टी के सांसदों को यौन उत्पीड़न के मामले में बचाने का कार्य कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मिल्की पूर्व चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और उपचुनाव में गठबंधन की जीत होगी।  जिस प्रकार लोकसभा चुनाव के पूर्व सत्ताधारी दल के 400 पार के नारे को जनता ने नकार दिया उसी तरह उपचुनाव में भी उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को करारी हार देने जा रही है।

बैठक में विधानसभा चुनाव के प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रभारी प्रशांत पांडे, शिवपूजन पांडे, अमरेंद्र प्रताप मल्ल, मिर्जा शाह आलम बेग ,गंगाराम यादव, जैनेंद्र पांडे संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तेज बली, गंगाराम यादव, प्रशांत पांडे ,उमानाथ शुकुला, रामावध, अनिल सिंह, अनिल तिवार, अंबरीश पांडे ,अंब्रिश कौशल ,राहुल मौर्या, सन्तोष तिवारी, राम सागर रावत ,राजेंदर ,ब्रजेश तिवारी ,अमीरू, ओमप्रकाश सिंह, भीम शुक्ला, पप्पू यादव ,भोला भारती ,विक्की सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments