◆ ठेकेदार के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अंबेडकर नगर। नगर पंचायत क्षेत्र अशरफ पुर किछौछा में जारी निर्माणाधीन विकास कार्यों को धराशायी कर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सरकार की छावि को धूमिल करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। बसखारी पुलिस ने ठेकेदार चंद्रजीत के प्रार्थना पत्र पर राजेश व प्रकाश पुत्रगण मुसई के विरुद्ध भारतीय न्यास संहिता 324 (4),352 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है। ठेकेदार चन्द्रजीत ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर 17 निषाद नगर में नगर पंचायत की स्वीकृत से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे बीते 10 सितंबर को राजेश व प्रकाश पुत्रगण मूसाई निवासी निषाद नगर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं मना एवं कहीं शिक़ायत करने पर उक्त दोनों आरोपियों ने गाली गलौज देने लगे । प्रार्थना पत्र के आधार पर बसखारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।इस संदर्भ में बसखारी पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए कर दिए गए। नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे हुए ठेकेदारों ने यह भी बताया कि जब भी उनके द्वारा नाली, इंटरलॉकिंग आदि विकास योजनाओं के निमार्ण कार्य किए जाते हैं तो कुछ विरोधियों के बहकावे में आकर कुछ अराजक तत्व निर्माण कार्य को क्षतिग्रस्त कर नगर पंचायत एवं सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते रहते हैं।