जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते दिवस सड़क दुर्घटना में मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के उपरान्त घर पहुंचने के पूर्व ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जैतपुर थाने के सामने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे एडिशनल एसपी पूर्वी ने परिजनों से वार्ता कर दुर्घटना में शामिल लोगो के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।विदित हो कि जैतपुर थानाक्षेत्र के गांव बोदरा निवासी रेखा पत्नी राधेश्याम धान की सिंचाई कर घर जा रही थीं। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने रेखा को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची है पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने की खबर पर ग्रामीण जैतपुर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए। इधर प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस भी सतर्क हो गई। शव के साथ साथ एडिशनल एसपी स्वयं मौजूद रहे। इस दौरान कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मालीपुर प्रभाकांत तिवारी, थानाध्यक्ष कटका अजय प्रताप समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। एडिशनल एसपी पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि घटना में दर्ज मुकदमे में एक और आरोपी के नाम को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। परिजन शव के अंतिम संस्कार को राजी हो गए हैं।