@ विनोद तिवारी
कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा का मध्यावधि चुनाव परवान पर चढ़ रहा है। सत्ताधारी दल से दावेदारों की तादाद लंबी हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में दो नाम और चर्चाओं में है जिसमें उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत और बाराबंकी जिले की त्रिवेदीगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद का।

सुरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि बड़े पिता स्वर्गीय जानकी प्रसाद 1967 से 1969 तक विधायक रहे और उनके बड़े भाई राजेन्द्र कुमार रावत मसौधा के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, यह मूल रूप से तहसील सोहावल के खानपुर गांव के निवासी हैं। इन्होंने ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से दावेदारी की है। कहना है कि यदि पार्टी ने अवसर दिया तो जनता के बीच रह कर और बढ़िया से सेवा करूंगा।
