अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित किया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 571 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाए निर्माणाधीन है, जिसमें 11313 किमी0 पाइप लाइन के सापेक्ष 9399 किमी0 का पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है 297670 गृह संयोजन के सापेक्ष 274069 गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनपद में कुल 75 योजनाओं में शिरोपरी जलाशय का कार्य पूर्ण हो गया है इन योजनाओं में टंकी के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। जनपद में लगभग 372 राजस्व ग्रामो में जलापूर्ति सुबह/शाम रोस्टर के माध्यम से कराई जा रही है। लगभग 36 योजनाए में पूर्ण रूप से समस्त कार्य करा दिया गया है। कटेहरी विधानसभा में सभी राजस्व ग्राम में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है जिसमें 80210 गृह संयोजन के सापेक्ष 69587 गृह संयोजन का कार्य करा दिया गया है कुल 16 योजनाओं में जलापूर्ति टैंक के माध्यम से किया जा रहा है। कुल 135 राजस्व ग्रामों में जलापूर्ति कराया जा रहा है कटेहरी विधानसभा में तोडे गये 597 किमी0 रोड के सापेक्ष 444.33 किमी0 रोड मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 306 राजस्व गांव के समस्त रोडो की मरम्मत करा दिए गये है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संख्त निर्देश दिया गया है कि विशेषकर कटेहरी विधानसभा में शेष रोड मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिए जाए एवं समस्त राजस्व ग्रामों में माह के अंत जलापूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें तथा शिरोपरी जलाशय हेतु आवश्यक टीम तत्काल लगाकर कार्य कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये ।