आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के जहागीरगंज विकासखंड अंतर्गत ठेगीप्रतापपुर गांव निवासी निखिल राय ने जनसुनवाई पोर्टल पर राजस्व निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट लगाने के नाम पर रूपया लेने की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि बरसात के मौसम में लोगों को कई तरह की आकस्मिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें ज्यादातर लोगों का मकान गिर जाता है। इस आकस्मिक घटना होने पर सरकार संबंधित लेखपाल वा राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित व्यक्ति को सहायता राशि देती है। इसी का फायदा लेखपाल और राजस्व भी उठाते हैं। रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे मांगे जानें की चर्चाएं होती रहती हैं। निखिल राय ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि लेखपाल ने मौका मुआयना करके लिखित रिपोर्ट तैयार की थी। इस लिखित रिपोर्ट को आगे भेजने के लिए राजस्व निरीक्षक ने उनसे पैसे की मांग की।
निखिल राय ने बातचीत ने बताया कि बरसात के दिनों में उनका मकान बारिश की वजह से गिर गया था। इस समय वह किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए भी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी दर्ज शिकायत के आधार पर ही लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार किया था। इस विषय में राजस्व निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।