Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Ayodhya Samachar


बसखारी अम्बेडकर नगर। ग्राम सभा भेड़िया में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में लगने वाले मेले एवं शोभायात्रा की विगत 150 वर्षों से अधिक के समय से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए शोभायात्रा निकाली गईं ।ग्राम सभा भेड़िया जो की अब नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का हिस्सा भी है यहां एक प्राचीन मंदिर है जिसमे बाबा लाल दास जी महाराज की समाधि स्थल है जिसकी देख – रेख  प्राचीन समय से निषाद समाज के लोग कर रहे हैं ।और उसी समय से कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन बाद  कार्यक्रम की शुरुआत जागरण और झांकी कार्यक्रम से की जाती और इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा उद्घाटन ग्राम प्रधान तथा दक्षिणी बसखारी के जिला पंचायत सदस्य श्री अंगद निषाद जी ,निषाद विकास मंच के सचिव तथा वर्तमान में समाधि स्थल समिति के अध्यक्ष श्री हरिलाल निषाद जी एवम संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्याम जी महराज ,कोषाध्यक्ष श्री राम जी महराज एवम विश्व हिंदू परिषद के कुमार वीरेन्द्र महराज के द्वारा किया गया

     खास बात ये है की कार्यक्रम शुभारंभ होने के बाद लगातार ग्राम वासी उत्साहित रहते हैं और अगले दिन मेले का आयोजन और अंतिम में श्री कृष्ण जी की भव्य दिव्य झांकी लेकर भेड़िया से दरगाह में आते हैं इस बीच दरगाह के सलामी गेट ,और बनिया मुहल्ला, राम सहायी के घर उसके बाद निषाद बस्ती में काली माता का चौरा , स्व. पहलवान निषाद के घर अंतिम विमान को रखकर पानी पीते है और पुनः वापस उसी रास्ते से होकर भेड़िया के हनुमान मंदिर पहुंचते हैं और लगे हुए मेले के आयोजन का आनंद उठाते हैं।

    परंतु 28 अगस्त 2024 के दिन आई हुई शोभा यात्रा (कृष्ण विमान) निषाद बस्ती के बाद समाधि स्थल संत श्री कमला बाबा धाम तक आई जहां पर महंत स्वामी श्री राम नयन महाराज एवम सहपरिवार के सभी लोग उपस्थित होकर स्वागत अभिनंदन किए और बांके बिहारी श्री कृष्ण की आरती की गई और मंदिर परिसर में जितने भी भक्त हाजिर थे सबने बारी – बारी से दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण कर विमान को उठाकर मुख्य द्वार तक विदाई किया ।

 आपको बता दे भेड़िया के श्री ठाकुर जी महाराज निषाद मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री हरिलाल निषाद, उपाध्यक्ष राम अशीष,महामंत्री डाक्टर हरिश्चन्द्र निषाद जी

, उप महामंत्री प्रमोद गुप्ता और मेले की अध्यक्षता कर रहे अमरेश कुमार निषाद तथा संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवम सहयोगी उपस्थित रहे ।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments