जलालपुर अम्बेडकर नगर। हरे पेड़ों को काटने और लकड़ी उठा ले जाने के मामलें में वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दो ज्ञात व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध बृक्षों का संरक्षण अधिनियम व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण मालीपुर का है।वन प्रभाग जलालपुर रेंज अंतगर्त मालीपुर बीट के वनरक्षक मोहन सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बीते 15 अगस्त को ग्राम प्रधान मालीपुर ने सूचना दिया कि ग्राम पंचायत की भूमि तालाब चक मार्ग व राम जानकी मंदिर परिसर में लगे सफेदा, गूलर,जामुन लहटौरा समेत कुल 16 प्राचीन व हरे भरे पेड़ों को अनिल अग्रहरि पुत्र गिरधारी लाल निवासी मालीपुर तथा चार पांच अज्ञात लोग अवैध कटान करने वाले अवधेश कुमार कटवा डाला और आधे से ज्यादा लकड़ियां भी उठा ले गये। सूचना पर वनरक्षक,क्षेत्रीय वनाधिकारी जलालपुर व वन दरोगा चंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान की सूचना सही पाई गयी।ग्राम प्रधान ने इस संबंध में बीते 23 अगस्त को लिखित शिकायती पत्र भी विभाग को दिया। जिस क्रम में वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने अनिल अग्रहरि, अवधेश यादव व चार पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बृक्ष संरक्षण अधिनियम व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।