कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल क्षेत्र के खण्डासा थाना क्षेत्र अंतर्गत गहनाग गांव में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे 36 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गले के नीचे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
