जलालपुर अम्बेडकरनगर। दो माह पूर्व दलित मजदूर की पिटाई के मामलें में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पिता पुत्र के विरुद्ध एससी /एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जलालपुर कोतवाली के कैथा गांव निवासी दलित अमरजीत ने न्यायायल के समक्ष शिकायत किया कि बीते 16 जून को वह मजदूरी कर के घर आरहा था। जैसे ही गांव के पास एक बाग के सामने पहुंचा तो गांव के ही विपक्षी राजेन्द्र व उस का पुत्र पंकज उसे रोक कर जाति सूचक गाली देते हुए डंडे व लात घूसों से पिटायी कर दी। जिस से उस के शरीर में गम्भीर चोटें आईं।स्थानीय कोतवाली व एसपी से शिकायत के बाद सुनवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली जलालपुर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है