Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगर पोस्टमोर्टम के उपरान्त रामपुर बजार में शव रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने...

 पोस्टमोर्टम के उपरान्त रामपुर बजार में शव रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

Ayodhya Samachar


◆ मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश यादव ने परिवार से मुलाकात कर दिलाया मदद का भरोसा


अंबेडकर नगर। बेवाना थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में बीते बुधवार को करंट की चपेट में आने से हुई किशोर की मौत के मामले में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर शव रखकर मार्ग जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। किशोर की मौत मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर कैबिनेट के दो मंत्रियों को भेजकर शोक संतप्त परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड,  प्रधानमंत्री आवास और एक बीघा कृषि के लिए भूमि देने की घोषणा की है। साथ ही सऊदी अरब में फंसे मृतक के पिता को वापस लाने में भी प्रशासन ने मदद करने का आश्वासन दिया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने और फिर प्रशासन ने जाम खुलवाया। गौरतलब है कि बेवाना थाना क्षेत्र के नौगवा गांव में बुधवार की दोपहर बाद मृतक किशोर के घर एक पिकअप वाहन आया था। पिकअप से फंस कर एक घर का कटिया से लगाया गया बिजली केबल टूट गया। केबल टूटने से नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगो ने अमर निषाद को जबरन ये कहते हुए ले गए कि तुम्हारे कारण केबल टूटा है, तो तुम्ही चलकर जोड़ो। अमर निषाद जब केबल जोडऩे लगा उसी समय बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी और वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग उसे बचाने के बजाय वहां से भाग निकले थे। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक शव नहीं उठने दिया था। काफी प्रयास के बाद गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन रामपुर बाजार में पहुंचे अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण और परिजन मृतक के पिता को सऊदी अरब से बुलवाने पर अड़ गए। सूचना पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित पूरा प्रशासन वहां पहुंच गया। जिसके बाद काफी समझा- बुझा कर जाम खुलवाया।


पीडि़त परिवार को हरसंभव मददद का दिया भरोसा :


जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और खेल मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश यादव भी मौके पर पहुंचे और परिवार से शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी और जो भी मांगे है उसे पूरा किया जाएगाए। सूबे के मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर हम यहां आए हैं। मंत्री ने पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपए का चेक, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और एक बीघा कृषि भूमि का आवंटन किया जाएगा। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments