Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या मिल्कीपुर में विकासखंड के अधिकारियों का छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का दावा...

 मिल्कीपुर में विकासखंड के अधिकारियों का छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का दावा फेल

Ayodhya Samachar


◆ सांड के हमले में वृद्ध किसान घायल, हालत नाज़ुक


◆ मिल्कीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज


मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील के विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्रांतर्गत कहुआ पूरे तुलापुर गांव में एक सांड ने खेत की रखवाली करने गए वृद्ध किसान पर हमला बोल दिया है। हादसे में वृद्ध किसान गंभीर रूप से घायल हो कर मरणासन्न हो गया है। घायल की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने दौड़ कर जब तक वृद्ध के पास पहुंचे तब तक सांड ने लहूलुहान कर दिया था। ख़ून से लथपथ वृद्ध किसान को ग्रामीणों ने आनन-फानन में मिल्कीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंचाया गया।

 विकासखंड मिल्कीपुर के अधिकारियों द्वारा छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छुट्टा सांड के हमले से 70 वर्षीय वृद्ध किसान केशव राम दुबे पुत्र स्व० उदयराज निवासी कहुआ पूरे तुलापुर खेत की रखवाली करने गया था। तभी एक सांड पीछे से आया और किसान पर हमला कर दिया। किसान की चीख-पुकार सुनकर जब तक उसके बचाव में लोग पहुंचे तब तक सांड की सींग लगने से वृद्ध का पेट फट गया और जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद लहूलुहान घायल वृद्ध को लोगों द्वारा आनन-फानन में मिल्कीपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। घटना में घायल वृद्ध किसान मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पाल रहा था।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जहां विकासखंड मिल्कीपुर के अधिकारियों द्वारा हर एक छुट्टा पशुओं पर पैनी नजर रखने तथा उन्हें पकड़वा कर गौशाला में पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। वहीं कहुआ पूरे तुलापुर गांव में छुट्टा सांडो के आतंक से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में खूब पसीने से तैयार की गई फसल को छुट्टा जानवर चट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों की खानापूर्ति करने के उद्देश्य से कुछ बाजारों में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान चला कर पूरे क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। जबकि मिल्कीपुर में छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजने का अभियान पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहा है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments