अम्बेडकर नगर। पिकअप पर लदे बोरी से फंस कर घर की विद्युत केबल टूट गई ,उसे ठीक करने के लिए गया किशोर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने चलते उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी गांव में पहुंच गए। परिजन कार्यवाही की मांग पर अड़े थे, और शव को पोस्टमोर्टम हेतु नहीं ले जानें दे रहे थे । मामला बेवाना थाना क्षेत्र के नौगवां गांव की है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय अमर निषाद पुत्र जय प्रकाश निषाद की गांव में परचून की दुकान है, बुधवार की दोपहर बाद अमर दुकान पर इकट्ठा हुआ गेंहू पिकअप पर लाद कर बेचने के लिए लेकर जा रहा था, इसी बीच गांव में गौर समुदाय के एक घर की विद्युत केबल पिकअप पर लदे गेहूं के बोरे से फंस कर टूट गया। केवल टूटने के बाद उक्त घर के लोग पिकअप को रोक लिया और कहा कि पहले केवल बनाओ फिर यहां से जाओ, बताया जाता है कि अमर ने कहा लाइन मैन बुलवाकर सही करवा देगें, लेकिन वे लोग नहीं माने। अमर जैसे ही केबल पकड़ कर जोड़ना चाहा वह करंट की चपेट में आ गया। वहां मौजूद समुदाय विशेष के लोग उसे बचाने के बजाय घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया। वहां पहुंचे गांव के अन्य लोगो ने उसे तार से अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नाराज परिजन समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस विषय में क्षेत्रधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।