जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले मे पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर पति समेत अन्य परिवारी जनो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। मालीपुर थानाक्षेत्र के कालेपुर महुवल गांव निवासिनी डाली वर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 19 मई 2016 को मेरी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ जितेंद्र निवासी बरसांवा हासिमपुर थाना सम्मनपुर से हुई थी। मेरे भाई ने अपने हैसियत के अनुसार शादी मे बाइक एक लाख 25 हजार रुपये व घरेलू सामान दिया था।जब मै विदा होकर ससुराल पहुची तो शादी मे मिले उपहारों के अतिरिक्त मेरे पति जितेंद्र,ससुर रामकेवल,सास ऊषा देवी,ननद ज्योति व आरती पांच लाख रुपये व अल्टो कार की मांग को लेकर मुझे मारते पीटते थे और गालियाँ देते हुए जलाकर जान से मारने की धमकी देते थे। परि दारु पीकर आता अपने माता पिता व बहनो के उकसावे मे आकर तरह तरह से प्रताड़ित करते हुए मारता पीटता था। जिसे लोगों द्वारा समझा बुझाकर पुनः मेरी विदाई हुई परन्तु आदतों मे सुधार नही हुआ। इसके बाद 25 सितम्बर 2020 को जेवर व कपड़ा छीनकर भगा दिया गया। तत्पश्चात पुनः बातचीत हुई लेकिन दहेज की मांग को लेकर अडे़ हुए है। जिससे मेरा जीवन बर्बाद हो रहा है। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दिया है।