Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याराजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अधिशाषी अभियंता का वेतन रोकने...

राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अधिशाषी अभियंता का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश

Ayodhya Samachar


◆ सीएम डैशबोर्ड की में खराब प्रगति होने पर दिया निर्देश


अयोध्या। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जल निगम नगरीय के अधिकारियों को  बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिशाषी अभियंता राजकीय निर्माण निगम की खराब प्रगति पर वेतन रोकने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने जुलाई माह की समीक्षा बैठक करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर अयोध्या बस्ती मार्ग साकेत होटल लक्ष्मण किला आदि कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों का कार्य काफी समय से लंबित पड़े हुए हैं उनका कमेटी का गठन कर जांच करते हुए समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे कार्य निर्धारित समय सीमा में कराया जा सकें। उन्होंने आईटीआई मिल्कीपुर, राजकीय महाविद्यालय बीकापुर, राजकीय निर्माण विभाग, आवास विकास व नर्सिंग कॉलेज सहित स्पोर्ट्स स्टेडियम नरेंद्र देव कुमारगंज के कार्यों की प्रगति में शिथिलता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दिशा-निर्देश दिये कि सभी विभाग व कार्यदायी संस्था इसी महीने में अपनी प्रगति रिपोर्ट को समय पर सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट माह जुलाई 2024 में खराब श्रेणी-सी, डी वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लायें। अगले माह की समीक्षा बैठक में इस माह में प्राप्त ग्रेड में सुधार नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम विकास विभाग में बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत आकलन एवं मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं का प्रतिशत एवं क्रमिक व्यय धनराशि का कम होना आदि योजनाओं पर समीक्षा करते हुए अगले माह तक अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीईएसटीओ, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी अधिशासी अभियंता व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments