Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकोलकत्ता की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध निकाला...

कोलकत्ता की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध निकाला मार्च

Ayodhya Samachar


जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोलकाता मे महिला डाक्टर के साथ हुई घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने  न्याय दिलाने के लिये काली पट्टी बांध कर मार्च निकाला और एक बैठक कर हत्यारे व बलात्कारी को कठोर दंड देने की मांग की। पश्चिम बंगाल की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार व हत्या से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने  मंगलवार को बार एसोसिएशन जलालपुर के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला और घटना की घोर निंदा करते हुए एसडीएम जलालपुर के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपी। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही ऐसे कुकृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून बनाये जाने व बलात्कारियों को फांसी दिए जाने की मांग की। पैदल मार्च के बाद अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता व मंत्री जगदीश चंद यादव के संचालन में एक बैठक कर उक्त घटना को देश के माथे पर एक कलंक बताया। बैठक के अंत में प्रशिक्षु चिकित्सक की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता संत प्रसाद पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश मिश्र, राजपति सिंह, हरिश्चंद्र सिंह,सेवाराम वर्मा, अशोक यादव , ललित नारायण मिश्र,कृपाशंकर मौर्य,महेंद्र यादव ,रामचन्द्र दुबे समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments