अयोध्या। बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर अयोध्या में हिंदूवादी संगठनों की बैठक का आयोजन शंकरगढ़ स्थित भाजपा नेता व मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा के आवास पर अधिवक्ता श्वेता राज सिंह नेतृत्व में किया गया। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी एक सितंबर को पैदल मार्च का आयोजन किया गया है। बैठक में धर्म सेना अध्यक्ष संतोष दुबे ने कहा कि एक सितंबर को गुलाब बाड़ी से होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मूर्ति के पास पहुंचकर जिले के आला अधिकारियों को भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में अयोध्या सहित पूरे भारत में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारतीय आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित आईडी जारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर देशद्रोह सहित अन्य कार्यवाही कराए जाने की मांग की जाएगी। यश पाठक बाबा ने कहा कि खुशी की बात है कि हिंदूवादी सभी संगठन के लोग एक साथ एकत्र हुए हैं और यह सभी किसी व्यक्ति विशेष की अगुवाई में कार्य नहीं करेंगे बल्कि एक संगठन के रूप में भगवा ध्वज के नीचे कार्य करते हुए मांग करेंगे। इस दौरान दर्जनों संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मौके पर हिंदू महासभा के मनीष पांडे, शिशिर दुबे ,नीरज पाठक, नरेंद्र पाठक, अनिल पांडे दीपक पांडे दिनेश मिश्रा दीपक दुबे बी एन पांडे आकाश पाठक विकास शुक्ला अवधेश मिश्रा पवन धर दुबे गब्बर मिश्रा सोनू गौड़ विशाल तिवारी सोनू मिश्रा प्रशांत कीर्ति गुप्ता मनीष पाठक अजय मिश्रा दीपक गुप्ता सौरभ दुबे मौजूद रहे।