अयोध्या । क्रिसमस पर्व के अवसर पर गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी तथा मोमबत्तियां जलाकर विश्व शांति और प्रेम के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की गयी। सेंट मेरिज चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में फादर संतोष ने बाइबिल के प्रसंगो का जिक्र करते हुए प्रभु यीशु से आपसी प्रेम, सदभाव के लिए प्रार्थना किया। विश्व शांति के लिए गिरिजाघर में मोमबत्तियां भी जलाई गयीं।
फादर संतोष ने कहा कि प्रभु यीशु ने पृथ्वी पर जन्म लेकर मानव को धन्य किया है और मानव जाति के मध्य में रहकर उनकी सेवा की और आपसी प्रेम करना सिखाया। यही कारण है कि प्रभु ईश के जन्मोत्सव पर विभिन्न धर्मो के लोग गिरिजाघर आते हैं और श्रद्धा पूर्वक प्रभु यीशु की प्रार्थना करते हैं। चर्च में इसाई समुदाय ने मसीही गीत और कैरल सांग का समवेत स्वर में गायन किया। अन्त में उपस्थित लोगों ने जन्मोत्सव केक का वितरण कर बड़े दिन की शुभकानाएं भी दीं। लोग एक दूसरे से गले मिले और क्रिसमस की बधाई दिया। वही सच में सैंटा क्लॉस ने बच्चों को गिफ्ट और टॉफी भी बांटी।