जलालपुर अम्बेडकर नगर। नाबालिक छात्रा को अपहृत करने के मामले में बाल अपचारी केन्द्र से छूट कर आया आरोपी पुनः छात्रा के ननिहाल मिलने पहुच गया। जहां ग्रामीणों ने उसकी पिटाई करते हुए पकड कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाना ले आयी। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सरदार पटेल स्मारक डिग्री कॉलेज लारपुर प्रतिदिन की भांति 10 जुलाई को घर से पढ़ने के लिए गई थी लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजन परेशान होकर काफी खोजबीन किया परंतु कहीं अता-पता नहीं चला काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव का ही निगम उर्फ रवि कहीं लेकर फरार हो गया है। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी इसी बीच पुलिस ने आरोपी को खजुरी बाजार से मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने नाबालिक छात्रा को परिजनों को सौंप दिया और आरोपी को धारा 87,137 (2) व 16/ 17 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बाल अपचारी केन्द्र भेज दिया। किशोरी के परिजनो ने पुनः किसी वारदात से बचने के लिए ननिहाल भेज दिया। परन्तु बाल अपचारी केन्द्र से छूट कर आया आरोपी किशोरी से पुनः मिलने ननिहाल अकबरपुर कोतवाली के एक गाँव मे पहुँच गया। जहां इसे देख ननिहाल व गाँव के लोग पकड़ कर जमकर पीटा और पकड़ कर बैठा लिया। तत्पश्चात अकबरपुर कोतवाली मे सूचना दिया सूचना पर पहुची पुलिस आरोपी व किशोरी के परिजनो को लेकर थाना आयी। लोगों का कहना है कि मालीपुर पुलिस लड़की के साथ हुए वारदात के अनुसार मुकदमा पंजीकृत करती तो ऐसी घटना पुनः न घटती। जब इस सम्बंध मे सीओ अकबरपुर से पूछा गया तो बताया कि अभी कोई जानकारी नही है।