Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया 78 वा स्वतन्त्रता दिवस

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया 78 वा स्वतन्त्रता दिवस

Ayodhya Samachar


आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीर गंज मे 78 वा स्वंतत्रता दिवस सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में देश के शहीदों को नमन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। चित बहाल बालिका इंटर कालेज पूरनपुर के एनसीसी कैडेटों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।प्रधानाचार्या सुषमा सिंह छात्र छात्राओं को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।राजेसुल्तानपुर के तरौना बासगांव में सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल पुरम के भईया बहिनों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया मु्ख्य अतिथि थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने स्वंतत्रता दिवस के बारे बच्चो को विस्तृत जानकारी दी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पाठक ने कहा कि हमारे देश को सरदार भगत सिंह, चंदशेखर आजाद जैसे लोगों की आवश्यकता है।आर के मेमोरियल पब्लिक स्कूल देवरिया बुजुर्ग मे स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, प्रहसन कर लोगों का मन मोहा। प्रबन्धक राकेश तिवारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको हौसला अफजाई की।मां कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय मुबारकपुर पिकार मे महाविद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्राचार्य चन्द्र कुमार चर्तुवेदी और प्रबन्धक आरती त्रिपाठी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है और हमको अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभानी चाहिए।

वहीं आलापुर के विकास खंड रामनगर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहां शुक्लबाजार एवं सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुर औराँव (रामनगर)के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने ध्वजारोहण किया।छात्र/छात्राओ को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने वीर शहीदों को नमन करते हुए 78वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान प्रबंधक बदामा देवी,निदेशक अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धन,प्रचार्या डॉ०रूपवती,डॉ०सुरेश विश्वकर्मा,डॉ०पंकज मिश्र तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त,जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राए मौजूद रहें।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments