अम्बेडकर नगर। गांव में जल निकासी को लेकर चल रहे विवाद को महरुआ थाना प्रभारी ने अपनी सूझबूझ से आसानी से सुलझा दिया। महरुआ थाना प्रभारी के कार्यशैली की गांव व क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है। महरुआ थाना क्षेत्र के बन्हादैत गांव में जल निकासी को लेकर काफी दिनों से विवाद था। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सीसी रोड को तोड़कर अपने घर का पानी निकाला ला जा रहा था, जिससे ग्रामीणों को आने जानें में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मामला जब थाना प्रभारी दिनेश सिंह के जानकारी में आया तो उन्होनें ग्राम प्रधान से बात कर उप निरीक्षक रामबली यादव को गांव में भेजकर खोदे गए मार्ग पर सायफन पाइप डलवाकर वर्षो से चले आ रहे विवाद को खत्म कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के थाना प्रभारियों के पास भी यह मामला गया था लेकिन किसी ने उस तरफ़ ध्यान नहीं दिया। यदि पुलिस गांव के ऐसे छोटे मोटे विवादों को गंभीरता से ले तो गांव के अधिकांश झगड़े खत्म हो सकते है। लोगों ने थाना प्रभारी की जमकर तारीफ की।