जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते डेढ़ माह से केविल खराब होने के चलते दर्जनों उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर है। उपभोक्ताओं ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक की गयी परन्तु आजतक कोई सुनवाई नही हुई । सुनवाई न होने से उपभोक्ता निराश है। मामला मालीपुर उपकेन्द्र के जुड़े देवसरा फीडर के गांव देवसरा का है।बिजली उपभोक्ता सुशीला देवी ,राजेंद्र प्रसाद, रोहित, शांति देवी, नीलम, नंदिनी, राम मूरत समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने उपखंड अधिकारी जलालपुर समेत 1912 पर भी शिकायत करते हुए कहा कि एलटी लाइट की केविल बीते 6 माह से धीरे धीरे खराब होने लगी।आज पूरी केविल सड़ गई है। जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की गई परंतु आज तक लाइट को दुरुस्त नहीं कराया गया। जिससे दर्जनों घरों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उक्त गाँव मे केबिल खराब होने से लगभग डेढ माह से बिजली व्यवस्था ठप्प पडी़ है।