अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक में कहा कि जिन एजेंसियों द्वारा मार्ग निर्माण में सीसी रोड व इंटरलाकिंग ईंट का प्रयोग किया जाता है प्रायः उनकी वर्कमैनशिप (कार्यकुशलता) तथा फिनिसिंग बहुत ही साधारण एवं खराब तरीके से की जाती है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन भी प्रोजेक्ट में सीसी रोड का प्रावधान है उनको ढालते समय एक्सपैंशन जॉइंट में पहले से ही लकड़ी की फन्टी डालें तथा ग्रूव काटने से पहले चाक अथवा चूने से निशान लगा कर कुशल श्रमिकों द्वारा मशीनों का इस्तेमाल करके ही काटा जाय, कोई भी ग्रूव टेढ़ा मेढ़ा न कटने पायें तथा इनको काटने में एक निर्धारित पैटर्न जो किसी आर्किटेक्ट द्वारा बनाया गया हो उसी के अनुसार काटा जाय। बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गई थी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कोई भी कार्य करें तो उसे पूरे मन से करें, जिससे कि एक बार में ही उसे फाइनल टच दिया जा सके। यदि आप सभी द्वारा इन सभी कार्यो में ध्यान दिया जायेगा तो सभी कार्यो को उसी लागत में विश्वस्तरीय बनाया जा सकता है, जिससे आप सभी को भी गर्व की अनुभूति होगी। उन्होंने उपनिदेशक पंचायत से कहा कि ग्राम पंचायतों में भी जहां जहां पर सीसी बनायी जा रही है उनको भी बेहतर ढंग से उपर्युक्त निर्देशों के अनुपालन कर बनाई जाए तथा इंटरलॉकिंग ईट के स्थान पर काबल शेप वाले सीमेंट ब्लॉक जो इंटरलॉकिंग ईंट की लागत में ही बन जायेंगे, का ही इस्तेमाल किया जाए।
उन्होंने आवास विकास परिषद को नव्य अयोध्या में भी इसी प्रकार सीसी रोड सहित अन्य कार्यों को बेहतर फिनिसिंग के साथ विश्वस्तरीय बनाने के लिए कहा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सभी नगर निकायों में बनने वाली सीसी सड़को को भी बेहतर ढंग के साथ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी परिसर भवन आदि है उनमें 3000 केल्विन वाली वॉर्म लाइट का ही प्रयोग किया जाए तथा सरकारी भवनों की रंगाई के समय रंगों का चयन मुझे अथवा जिलाधिकारी को दिखाकर स्वीकृत कराया जाय। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे बनने वाली ड्रेन तथा उनके उन पर ढाले जाने वाले पत्थरों को बेहतर कार्य कुशलता के साथ एक सीध रेखा के एलायमेंट में ही ढाला जाय जो टेढ़े मेढ़े न हों। मण्डलायुक्त ने नगर निगम के मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि शहर के सभी गलियों में बनने वाली सीसी रोडों में भी उक्त निर्देशों का अनुसरण किया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश दिये गये है उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिसका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जायेगा। यदि सीसी रोड की फिनिशिंग बेहतर न हुई तो सम्बंधित के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उसे उनके स्वयं के व्यय से दुरुस्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक के उपरांत दिए गए निर्देशों के अनुपालन की एक और बैठक बुलाई जायेगी जिसमे सभी से कराये गए सुधारां के बारे में पूछा जायेगा।
बैठक में नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नगर निगम व अन्य कार्यदायी एजेंसियों के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।