अयोध्या। जिला प्रशासन द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में विभाजन विभीषिका से सम्बंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी 14 अगस्त को लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुये जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने पड़े। ऐसे लोगों की स्मृति में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाये एवं उनके साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट को मौन श्रद्वांजलि दी जाए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों तथा छात्र-छात्राओं व विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के अध्यापकों व प्रधानाचार्या एवं विभाजन विभीषिका से प्रभावित विस्थापित परिवारों के सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक घटना के प्रति संवेदनशील व जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन करें।